ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
किठौर (मेरठ)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम नंगली किठौर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार 7 जनवरी 2026 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा, मेरठ के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. रजत, डिप्टी सीएमओ का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन बीपीएम राजन भिवानियां द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण राजपूत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, आत्म-सशक्तिकरण, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक जैन एवं डॉ. डी.पी. सिंह ने युवाओं और सीएचसी स्टाफ को दंत स्वास्थ्य, नशा, ड्रग्स और अवसाद जैसे विषयों पर जागरूक किया तथा इनके दुष्प्रभावों की जानकारी दी। वक्ताओं ने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
बीपीएम राजन भिवानियां ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गौरव वशिष्ठ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नशा और ड्रग्स से उत्पन्न सामाजिक व स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन युवाओं में नई ऊर्जा, उद्देश्य और प्रेरणा के संचार के साथ किया गया।
0 Comments