Breaking News

नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान के तहत शाहजहाँपुर में सख्त चेकिंग पेट्रोल पंपों पर संयुक्त निरीक्षण, बिना हेलमेट वाहन चालकों को नहीं मिला ईंधन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 जनवरी 2026।
जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज “नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान के अंतर्गत व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात द्वारा जिला आपूर्ति विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के साथ जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण एवं चेकिंग की गई। अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।


निरीक्षण के समय हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे बिना हेलमेट वाहन चालकों को किसी भी स्थिति में ईंधन उपलब्ध न कराएं।

क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात द्वारा बताया गया कि आमजन की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार के संयुक्त प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे

शाहजहाँपुर पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनहित में ऐसे अभियानों के माध्यम से सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments