सीतापुर: विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत बोहरा में कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। निर्माणाधीन इंटरलाकिंग सड़क के धंसने और टूटने की शिकायत सामने आने के बाद मामले की जांच की मांग तेज हो गई है।
इस संबंध में भाकियू (जनमंच) के ब्लॉक प्रभारी रामचंद्र उर्फ सुकई नेता, निवासी ग्राम पंचायत सांडा, ने खंड विकास अधिकारी सकरन को एक शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत बोहरा में नव निर्मित इंटरलाकिंग निर्माण पूरा होते ही धंस गई, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
किसान नेता का आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। बिना कार्य कराए ही लाखों रुपये की धनराशि फर्जी तरीके से निकाल ली गई है। शिकायत में नव निर्मित इंटरलाकिंग का भुगतान तत्काल रोकने और ग्राम पंचायत में कराए गए समस्त विकास कार्यों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मामले में खंड विकास अधिकारी श्रीश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments