Breaking News

ढाईघाट मेले का एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था परखी, श्रद्धालुओं को कराया जलपान


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 14 जनवरी 2026।
जनपद शाहजहाँपुर में आयोजित ढाईघाट मेले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा मेले का स्थलीय निरीक्षण कर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मेले में आए श्रद्धालुओं को चाय एवं बिस्कुट वितरित कर जलपान भी कराया।

निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, डायवर्जन प्लान, पुलिस पिकेट, पीआरवी तैनाती, महिला पुलिस की ड्यूटी तथा घाट क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया। जलपान वितरण से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।


पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित किया कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए, इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क एवं अलर्ट मोड पर तैनात रहेगा।

जनपद पुलिस द्वारा मेले में आए समस्त श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 अथवा नजदीकी पुलिस अधिकारी या चौकी से संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments