Breaking News

रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के लिए होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

पुलिस परिवार के स्वास्थ्य एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वामा सारथी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी लाइन के पर्यवेक्षण में वामा सारथी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुलिस परिवारजनों को जैकेट, कैप एवं आई-कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ ही आवश्यक होम्योपैथिक दवाइयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।


शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया तथा रोगों की रोकथाम एवं स्वस्थ जीवनशैली को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस आयोजन की पुलिस परिवारजनों द्वारा सराहना की गई और इसे स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया गया।

Post a Comment

0 Comments