Breaking News

अवैध नंबर प्लेट व ट्रिपलिंग पर जिलाधिकारी की सख्ती, अनियंत्रित बाइक सीज


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 14 जनवरी 2026।
ढाईघाट मेले से लौटते समय कांट रोड पर कृभको फर्टिलाइजर के पास यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी करने पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक दोपहिया वाहन को सीज करा दिया। बाइक चालक अवैध नंबर प्लेट लगाकर, बिना हेलमेट तीन सवारियों के साथ अनियंत्रित गति से वाहन चलाता हुआ जिलाधिकारी की गाड़ी को लहराता नजर आया।

बताया गया कि कई बार हॉर्न देने के बावजूद चालक ने ध्यान नहीं दिया और तेज व लापरवाह ढंग से वाहन चलाता रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल अपना वाहन रुकवाया और नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बाइक को रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद वाहन को थाना कांट ले जाकर सीज करने की कार्रवाई की गई।


इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर इस प्रकार की लापरवाही न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य राहगीरों की जान के लिए भी गंभीर खतरा है। यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशेष रूप से दोपहिया वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाना सड़क सुरक्षा नियमों का घोर उल्लंघन है।

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, वाहन को नियंत्रित गति में चलाएं और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सभी नागरिक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाएं। प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और आगे भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments