ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️
सीतापुर। सरस्वती शिशु मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में मंगलवार को संगठित हिंदू–समर्थ भारत के संकल्प के साथ हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ अपराह्न 1 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आचार्यगण, गणमान्य नागरिक और हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।
सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज में बंधुत्व, परस्पर प्रेम, सहयोग और स्वाभिमान की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जयप्रकाश (क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने अपने संबोधन में समाज को संगठित रहने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने और राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन सकल हिंदू समाज आयोजक समिति के तत्वावधान में किया गया। सम्मेलन के दौरान अनुशासन, उत्साह और राष्ट्रभक्ति का वातावरण बना रहा। अंत में शांति और सद्भाव के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Comments