ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय ✍️
लखनऊ- हिंदुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में एसोसिएशन की मीटिंग संपन्न हुई जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता है। एक पत्रकार समाज की सारी गतिविधियों का संकलन कर हमारे सामने उसे परोसता है।और उससे हम अवगत होते हैं। अखबार समाज का आईना होता है। और उसमें छपी खबरों पर हम अमल करते हैं। एवं वहीं चौथे स्तम्भ को भी वहीं सरकारी सुविधाओं को मिलना चाइए जो वांकी स्तम्भों को मिल रहा है।
वहीं प्रदेश अध्य्क्ष लाल सिंह ने कहा पत्रकार अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के बदौलत ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं।जिसके लिए उन्हें जोखिम भी झेलना पड़ता है।पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण जोखिम भरा कार्य है सारी दिक्कतों का सामना कर एक पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन करता है। एक पत्रकार विषम परिस्थितियों में खबरों का संकलन कर उपेक्षित वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य करता है। इसलिए पत्रकार ऐसे कार्य के लिए सम्मान के योग्य है। और आए दिन जिस तरीके से पत्रकारों को फर्जी झूठे मुकदमों में फंसाया जाता है,एवं पत्रकारिता करते समय अनगिनत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्ही सब विषयों पर चर्चा करने हेतु रविवार दिनांक 27 अक्टूबर को समस्त कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब के द्वारा मौंदा स्थित सच की आवाज वेब न्यूज़ के कार्यालय पर रविवार को किया गया। इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने बताया कि पत्रकार समाज में उत्पन्न सभी प्रकार की समस्याओं को जनता तक उजागर करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कई बार उन पर अनावश्यक रूप से उत्पीड़न किए जाने का भी प्रयास किया जाता है। इसलिए पत्रकारों को संगठित होने की आवश्यकता है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा के द्वारा रजत पांडेय को हिंदुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष व शशांक मिश्रा को संगठन मंत्री बनाने की घोषणा की गई। सम्मान समारोह में मौजूद हिंदुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा , प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह राठौर , प्रधान संपादक न्यूज वर्ल्ड हिंदी दैनिक समाचार पत्र व नया भारत दर्पण समाचार एवं हिदुस्तान प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के चीफ कॉर्डिनेटर सरवन सिंह, न्यूज वर्ल्ड हिंदी दैनिक समाचार पत्र व नया भारत दर्पण समाचार संपादक व प्रदेश मीडिया प्रभारी हिंदुस्तान जर्नलिस्ट एसोसिएशन शशांक तिवारी, प्रदेश प्रभारी आलोक प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, जिला संवाददाता शशांक मिश्रा, संवाददाता राजन भारती, संपादक दिनेश कुमार गांव शहर की नई खबरें , सत्यपाल सिंह, ब्यूरो हिमांशु यादव, ब्लाक रिपोर्टर अरुण कुमार,राजकुमार, राहुल कुमार , वंश गौतम , सनीत ,प्रियांशु साहू, नितिन, अब्दुल रहीम, पुत्तन रावत, अमित कुमार, अमर रावत सहित सभी पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए।
0 Comments