🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨
ब्यूरो रिपोर्ट: शशांक मिश्रा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। आगरा एक्सप्रेस-वे के समीप मौन्दा मोड़, नहर के पार स्थित एक पुराने आम के पेड़ में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान जोगेंद्र यादव पुत्र अमरीश यादव, निवासी ग्राम लोगांव, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जोगेंद्र अपने रिश्तेदार अमित यादव पुत्र सतेंद्र यादव, निवासी न्यू शिवनगर, रमन रोड, कोतवाली मैनपुरी के यहां रहकर कार्य कर रहा था। अमित यादव की “यादव क्रेन सर्विस” नाम से आगरा एक्सप्रेस-वे मौन्दा मोड़ के पास एजेंसी है, जहां जोगेंद्र हाइड्रा मशीन चलाना सीखने का कार्य कर रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, जोगेंद्र ने देर रात हाइड्रा मशीन में प्रयुक्त पट्टे से आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने शव को पेड़ से लटकता देखा, जिसके बाद तत्काल पारा थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही मोहान रोड चौकी इंचार्ज ओ.पी. तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। इस हृदयविदारक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
दिनांक: 14/12/2025



0 Comments