मेरठ में कारोबारी के 10 साल के बेटे को किडनेप करके उसे बोरे में बंद कर फेकने के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग किशोर पकडे है। जिनकी आयु 11 व 13 वर्ष है। कारोबारी जमालूद्दीन के समर गार्डन स्थित घर से उनका बेटा उमर किडनेप हुआ था। बाद में बच्चा बंद बोरी में बंधा मिला। सीसी टीवी फुटेज़ में दोनों किशोर स्कूटी से बोरा ले जाते ट्रेस हुए। जिनकी पहचान कराकर गिरफ्तारी क़ी गई। जिन्होंने बताया क़ी वे बच्चे को मरा समझकर फेंक गए थे। दोनों को बाल सप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
किराया मांगने पर किया किडनैप..
जलादुद्दीन के मुताबिक, उनके एक मकान में एक परिवार किराए पर रहता है। बेटा किराये के लिए कहने के लिए उनकी दुकान पर गया था. वहीं किराये पर रह रहे ताहिर के दोनों बेटों ने उसे अंदर दुकान में खींच लिया और गला दबा दिया. जिससे उमर बेहोश हो गया. दोनों ने उमर को मरा समझ स्कूटी में रखकर श्मशान की जमीन पर फेंक आए थे।
#Meerut #UttarPradesh
0 Comments