माछरा बुधवार 13 अक्टूबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र माछरा पर चल रहे समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा के प्रशिक्षण का समापन हुआ
प्रशिक्षण में श्रवण बाधित दृष्टि बाधित बौद्धिक क्षमता अधिगम अक्षमता के विषय में नोडल शिक्षकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई l
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्नांकन एवं नामांकन को बताया गया।
प्रषिक्षण कर्ता मनोज कुमार,शिव केश तिवारी,प्रमोद कुमार,प्रीति तोमर प्रक्षिण का समापन माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी के निर्देशन में तशरीफ अली प्रदेशीय प्रशिक्षक द्वारा किया गया इस दौरान ब्रजराज अक्षय शर्मा रामगोपाल सुशील कुमार अकबर हुसैन जफर अली शिप्रा शर्मा सभाहट अलीम नीलम बिना कुमारी रवि बाला आदि 35 प्रधानाध्यापक इंचार्ज अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया वही चारू शर्मा अमरीश शर्मा मो.इमरान चांद मोहम्मद अनिल कुमार अजय कुमार आदि बी.आर.सी माछरा के स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा
0 Comments