स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 15 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन द्वारा अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा लगभग एक माह पुराना धरना आज भी जारी रहा।
धरना स्थल पर आज स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी पी.पी. श्रीवास्तव पहुँचे और आशा वर्करों से वार्ता की। उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
यूनियन की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर ने बताया कि कल दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को आशा वर्कर यूनियन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने सभी आशा वर्करों से अपील की कि वे सुबह 9:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हों ताकि अपनी समस्याओं को एक स्वर में जिला प्रशासन के समक्ष रखा जा सके।
कमलजीत कौर ने यह भी कहा कि यूनियन की प्रमुख मांग है कि सभी आशा वर्करों का बकाया भुगतान दीपावली से पूर्व खातों में किया जाए, ताकि वे भी परिवार के साथ खुशीपूर्वक पर्व मना सकें।
धरना स्थल पर आज भी सैकड़ों की संख्या में आशा वर्कर उपस्थित रहीं और उन्होंने अपने अधिकारों की प्राप्ति तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया।
0 Comments