शुगर फैक्ट्री खुलते ही मौत का तांडव शुरू हो चुका है। लापरवाह हैवी वाहन चालक मासूमो की जान लेने मे जरा सा भी नही चूकते। आज ही दो मासूमो की मौत से क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
इससे पहले भी इन ओवर हाईट गन्ना से लदे लापरवाह ट्रक चालकों की लापरवाही से कई मासूम अपनी जान गँवा चुके हैं लेकिन किसी भी मामले मे कोई ठोस और नजीर पेश करने वाली कार्यवाही न होने से इन चालकों के हौसले बुलंद हैं। यहाँ तक कि अक्सर ऐसी दुर्घटना के मामलों मे चालक फरार हो जाता है और जिम्मेदार हाथ मलते रह जाते हैं। मुकदमा लिखा जाता है लेकिन आज तक कोई नही जान पाया कि एक्सीडेंट करने वाला चालक पकड़ मे आया या नही और आया भी तो उसपर कोई ठोस कार्यवाही हुई या हरी गड्डी के सामने मामला रफा दफा कर दिया गया।
यदि समय रहते एक्सीडेंट करने वाले लापरवाह चालक के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही कर दी जाए तो पुलिसिया कार्यवाही से न डरने वालों के सामने एक नजीर बने और भविष्य मे वो लोग जब सड़क पर ओवर लोड गन्ना या कोई और गाड़ी लेकर निकले तो पुलिस की कार्यवाही याद करके लापरवाही से गाड़ी न चलाये और न ही गाड़ी को ओवर लोड करें।
0 Comments