जनपद मेरठ तशरीफ़ अली नगर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार द्वारा 18/11/2024 से संचालित 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार 22 नवम्बर 2024 को ब्लॉक संसाधन केंद्र , मेरठ नगर पर चल रहे समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में टी०ओ०टी०सुनीता शर्मा प्रीति तोमर एवं अंजू सैनी के द्वारा 21 दिव्यांगताओं के साथ साथ दिव्यांग बच्चो के चिन्हांकन एवं नामांकन के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अजय कुमार,श्री जय प्रकाश के द्वारा अपने प्रेरणा बोधक संबोधन के द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कुल 63 नोडल टीचर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 05 दिन तक दिव्यांगता एवं दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने हेतु नई नई तकनीकों को सिखाया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त बी.आर.सी.मेरठ नगर स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 Comments