Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माछरा के परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारम्भ हुई।

 

माछरा मेरठ तशरीफ़ अली सोमवार 23 दिसंबर 2024 को जनपद मेरठ मे माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2024 25 की परीक्षाएं शुरू कराई गई। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज परीक्षाओं में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की मौखिक परीक्षाएं ली गई। वहीं चारू शर्मा के द्वारा दी जानकारी में बताया कि माछरा ब्लॉक के अंतर्गत 70 स्कूल है। जिनमें प्राथमिक स्कूलो मे 5402 छात्र पंजीकृत हैं। और उच्च प्राथमिक स्कूलो में 2071 बच्चे पंजीकृत है। इसके सापेक्ष लगभग शत प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया है। वही एजुकेटर शिवकेश तिवारी व प्रमोद कुमार ने मेघराजपुर भाटीपुरा कासमपुर व बहरोड़ा आदि स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की परीक्षाएं कराई। इस दौरान प्रेमचंद जावेद अली तशरीफ़ अली उमेश कुमार संजय कुमार पवन कुमार नसीम खातून सुदीप कुमार राजू गोविंद आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments