संवाददाता सच की आवाज वेब न्यूज✍️
पाटन (उन्नाव):बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम साहबगंज निवासी जयश्री ने आरोप लगाया है कि उसके पति की तबीयत खराब होने पर उन्हें जबरन उन्नाव के प्रतिष्ठा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां झोलाछाप डॉक्टर राजकुमार और अस्पताल प्रशासन ने गंभीर स्थिति का हवाला देकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की।
पीड़िता ने बताया कि तीन दिन पहले रिश्तेदारों ने उसके पति को कुछ खिला दिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद रिश्तेदार बहनोई बाबूलाल ने झोलाछाप डॉक्टर राजकुमार, जो परसंडा गांव में अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा है, के साथ मिलकर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने पति को अस्पताल से ले जाने की बात कही तो बहनोई बाबूलाल और डॉक्टर राजकुमार शराब के नशे में उससे अभद्रता करने लगे और उसे अस्पताल से बाहर निकलने से रोक दिया।
घटना की शिकायत डायल 112 पर की गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना ने न केवल प्रतिष्ठा हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली बल्कि झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध कार्यों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस मामले में स्थानीय लोगों और पीड़िता ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी और के साथ इस तरह की घटना न हो। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments