मेरठ, 8 मार्च 2025 (संवाददाता: तशरीफ़ अली) – मेरठ में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) स्वयंसेवकों के लिए 15 दिवसीय पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण जिला युवा कल्याण एवं प्राधिकरण विकास दल, मेरठ के सकुशल नेतृत्व में चल रहा है, जिसमें संजय कुमार डी.डी. और वैश्विक डबास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ. विनीत शर्मा (प्यारेलाल जिला चिकित्सालय, मेरठ) ने चिंता, उलझन, ओसीडी, बाइपोलर डिसऑर्डर, डिमेंशिया, मिर्गी और नशे की लत जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे लक्षणों के प्रकट होने पर कैसे पहचान करें और क्या उपाय किए जा सकते हैं। जवानों ने इस सत्र को गंभीरता से सुना और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई
आग से बचाव का प्रशिक्षण
इसके अलावा, फायर ब्रिगेड विभाग से आए अनिल कुमार मौर्य ने जवानों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने आग बुझाने की तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की, जिससे जवानों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सहायता मिलेगी।
अनुशासन और शारीरिक प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भूपेंद्र अत्री, अभिषेक त्यागी, हरीश मिश्रा, अभिनव कुमार, कुलदीप सिंह, सचिन पूनिया, अमित कुमार और पुलकित त्यागी ने जवानों को पी.टी., परेड और विभागीय अनुशासन की जानकारी दी। प्रशिक्षक अतुल चौधरी ने बताया कि यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण 25 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था और 11 मार्च 2025 को संपन्न होगा। इस दौरान सभी जवान अनुशासन का पालन करते हुए प्रशिक्षण ले रहे हैं।
विशेष योगदान
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीआरडी जवानों नरेश कुमार, मदन लाल, राहुल देव, राजकुमार और सुधीर कुमार का विशेष योगदान रहा।
यह प्रशिक्षण न केवल जवानों की शारीरिक और मानसिक दक्षता को बढ़ा रहा है, बल्कि उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए भी तैयार कर रहा है।
0 Comments