बिसवां (सीतापुर), 12 मार्च 2025 – सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में होली उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्या जी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें होली के गीत, भाषण, कहानियाँ और प्रसंग शामिल थे। छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, भाईचारे और उत्साह का प्रतीक है। होलिका दहन हमें यह सिखाता है कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः सत्य और अच्छाई की ही जीत होती है। हमें इस पर्व को आपसी सौहार्द और उल्लास के साथ मनाना चाहिए।"
इसके पश्चात विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और शुभकामनाएँ देकर होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
(ब्यूरो रिपोर्ट: अमित गुप्ता, सीतापुर)
0 Comments