विशेष संवाददाता बाराबंकी
बाराबंकी: नफ़रत फैलाने वालों के इरादों को नाकाम करते हुए बाराबंकी स्थित विश्व प्रसिद्ध देवा शरीफ मजार एक बार फिर गंगा-जमुनी तहज़ीब और भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है। हाल ही में यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक साफ दिखाई दे रही है।
देवा शरीफ, सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह, हमेशा से मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम देती आई है। यहां हर साल बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोग जुटते हैं, जो दर्शाता है कि यह स्थान आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है।
वर्तमान माहौल में जहां समाज को बांटने की कोशिशें की जा रही हैं, वहीं देवा शरीफ की यह तस्वीरें संदेश दे रही हैं कि मोहब्बत और इंसानियत सबसे ऊपर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आने वाला हर व्यक्ति अमन और भाईचारे की दुआ लेकर जाता है।
#मोहब्बत_ज़िंदाबाद #भाईचारा #देवा_शरीफ
0 Comments