विशेष संवाददाता, लखनऊ
लखनऊ। आगामी त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई के आदेश देते हुए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने और ड्रोन से निगरानी करने की बात कही है।
मुख्य निर्देश:
✔ जुलूस के मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
✔ संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी होगी।
✔ शहर को सेक्टर और जोन में बांटकर पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी।
✔ अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट ड्यूटी निर्धारित की जाएगी।
✔ रूफटॉप ड्यूटी की आवश्यकता अनुसार तैनाती होगी।
✔ बाजारों में आग से बचाव के लिए अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
✔ UP 112 के वाहनों को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।
✔ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
DGP ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद रहे और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए।
0 Comments