Breaking News

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: MY भारत ने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने का किया आह्वान

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

– MY भारत ने युवाओं से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने की अपील की
– प्राकृतिक आपदाओं व आपात स्थितियों में प्रशासन को मिलेगा सहयोग
– प्रशिक्षण व जीवन रक्षक कौशल देकर युवाओं को किया जाएगा सशक्त
– पंजीकरण MY भारत पोर्टल https://mybharat.gov.in पर शुरू

MY भारत (Mission Youth Bharat), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है, जो देशभर के युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रही है। इस मुहिम का उद्देश्य ऐसे युवाओं की टीम तैयार करना है, जो आपातकालीन स्थितियों में प्रशासन के साथ मिलकर राहत, बचाव, चिकित्सा सहायता, भीड़ नियंत्रण एवं पुनर्वास जैसे कार्यों में भागीदारी कर सकें।

इस पहल को लेकर जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि वर्तमान समय में समाज को एक प्रशिक्षित और सतर्क युवा बल की जरूरत है, जो किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना या सार्वजनिक संकट के समय तत्परता से काम कर सके। MY भारत का यह अभियान न केवल युवाओं में नागरिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करता है, बल्कि उन्हें जीवन रक्षक प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि MY भारत के स्वयंसेवकों के अलावा अन्य सभी युवा भी इस पंजीकरण प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, जो राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरित हैं। यह निःशुल्क पंजीकरण https://mybharat.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।

मयंक भदौरिया ने जिले के सभी युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लें और अन्य युवाओं को भी प्रेरित करें ताकि एक मजबूत, जिम्मेदार और प्रशिक्षित युवा शक्ति का निर्माण हो सके जो संकट की घड़ी में देश के काम आ सके।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
मयंक भदौरिया
जिला युवा अधिकारी, MY भारत – शाहजहांपुर (उ.प्र.)
मोबाइल: 7983515461

Post a Comment

0 Comments