ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश लखनऊ
लखनऊ के मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान मधवापुर गांव निवासी लल्लन उर्फ लल्ला पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश की जा रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा व्याप्त है।
0 Comments