मुंबई। सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' में खलनायक की भूमिका निभाने वाला अभिनेता विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला असल जिंदगी में भी विलेन साबित हुआ। मुंबई पुलिस की वसई क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने उसे 11.58 करोड़ रुपये की भारी-भरकम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
नाइजीरियाई नागरिक विक्टर ओनुवाला, जो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में डाइक रेमंड के नाम से भी जाना जाता है, 'सिकंदर' के अलावा तमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली', लोकप्रिय शो अनुपमा और सीआईडी में भी निगेटिव रोल निभा चुका है। लेकिन इस बार उसका पर्दे का किरदार हकीकत में तब्दील हो गया।
पुलिस के मुताबिक, विक्टर वसई ईस्ट के एवरशाइन सिटी स्थित महेश अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में ड्रग्स की जमाखोरी कर रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले एक महीने से उस पर निगरानी रखी हुई थी। आखिरकार, बीते दिन उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया।
विक्टर के पास से 22.865 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और 48 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी कुल कीमत करीब 11.58 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि विक्टर इससे पहले भी ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब उसके बॉलीवुड कनेक्शन और ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े नेटवर्क की भी गहन जांच कर रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कई चेहरों के नाम इसमें सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
#Sikandar #SalmanK #VictorOnuwala #DrugBust
0 Comments