योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में सोशल सेक्टर द्वारा संचालित योजनाओं जैसे पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के प्रचार-प्रसार एवं आम जनता को इन योजनाओं की जानकारी व आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संयुक्त कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। ये कैम्प 16 अप्रैल से 22 जुलाई 2025 तक जिले के सभी विकास खंडों में आयोजित होंगे।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि इन कैम्पों के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी होंगे और कैम्पों का आयोजन जिला विकास अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदार की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा।
तहसील स्तरीय कैम्पों का उद्घाटन स्थानीय विधायक की उपस्थिति में होगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी गई है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित माननीय जनप्रतिनिधियों को उचित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आमंत्रित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं माना जाएगा।
कैम्पों में शामिल होने वाले विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने लैपटॉप, प्रिंटर एवं अन्य संसाधनों के साथ समय से उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, ताकि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
सभी विभागों की पूर्व समीक्षा बैठक प्रत्येक कैम्प से दो दिन पूर्व, दोपहर 12 बजे, मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को दंडनीय अपराध माना जाएगा।
0 Comments