Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बी.आर.सी. माछरा पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार एवं परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों द्वारा धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

 

किठौर, मेरठ | तशरीफ़ अली

14 अप्रैल 2025, किठौर – बी.आर.सी. माछरा पर नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार के निर्देशन में बी.आर.सी. के समस्त स्टाफ ने मिलकर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई। समारोह के अंतर्गत माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले परिषदीय प्राथमिक विद्यालय जैसे – न.2, बहरोड़ा, पी.एम. श्री बहरोड़ा, पी.एम. श्री किठौर, पी.एम. श्री नंगली किठौर, राधना, हसनपुर कला, झीड़ियों, रछोती, डेरियों एवं बहलोलपुर में बड़े उत्साह के साथ जयंती का आयोजन हुआ।

अंबेडकर जयंती के अवसर पर, अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय से अवगत कराया गया। बताया गया कि डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। अध्यापकों ने समझाया कि कैसे उन्होंने दलितों एवं निचली जातियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, छुआछूत एवं भेदभाव को दूर किया तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। साथ ही, यह भी रेखांकित किया गया कि भारतीय संविधान के निर्माण में भी उनके अतुलनीय योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की गई, जिसमें गीत, नृत्य एवं नाटकीय प्रस्तुतियों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को श्रद्धास्पद ढंग से सराहा गया। विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने पुष्प वर्षा कर डॉ. अंबेडकर को स्मरणीय श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस आयोजन में प्रमुख अध्यापकों जैसे – चारू शर्मा, अमरीश कुमार शर्मा, चांद मोहम्मद, अनिल कुमार, अजय कुमार, प्रेमचंद (प्र.अ.), जावेद अली, वैष्णव देवी, पंकज रानी, रामकिशन, मो. आरिफ, तशरीफ़ अली, उमेश कुमार, ताजुल मलूक, सायरा, रुचि शर्मा, रेखा शर्मा, सुजाता भारती (ई.अ.), अभिनव शर्मा, दीपक तोमर, अनिल कुमार, पवन,poonam त्यागी, विरासत, नसीम खातून, संजय, सुदीप कुमार, मनीषाकपूर, ताहिरा, चंचल, तस्लीम फातिमा, मीनाक्षी, गजाला, अजय कुमार, विक्रम सिंह समेत अनेक अध्यापकगण की सक्रिय भागीदारी ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

यह आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों एवं उनके संघर्षों को स्मरण करने तथा आने वाली पीढ़ियों में समानता, न्याय एवं समाज सुधार की प्रेरणा का संचार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

Post a Comment

0 Comments