Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मां दिन में 3 घंटे सोती थीं, पापा ने नौकरी छोड़ दी' IPL में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी ने सुनाई संघर्ष की कहानी

स्पोर्ट्स डेस्क | नई दिल्ली

IPL में 35 गेंदों में तूफानी शतक लगाकर सुर्खियों में आए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपनी कामयाबी के पीछे छुपे संघर्ष की कहानी खुद साझा की है। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके माता-पिता ने अपने सपनों को त्यागकर उनके क्रिकेट करियर को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मां की नींद, पिता का करियर गया दांव पर
वैभव ने भावुक होकर बताया, “मेरी मां रोज सिर्फ 3 घंटे सोती थीं ताकि मेरी ट्रेनिंग, खानपान और दिनचर्या का ध्यान रख सकें। वहीं, पापा ने अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि मुझे हर दिन प्रैक्टिस के लिए ले जा सकें और मेरी जरूरतें पूरी कर सकें।”

मुश्किलों के बावजूद नहीं रुकी उम्मीद
घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर भी परिवार ने कभी वैभव के सपने को टूटने नहीं दिया। सीमित संसाधनों में भी उन्होंने वैभव को बेहतर ट्रेनिंग, किट और समय दिया। वैभव कहते हैं, “हमारे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होता था, लेकिन मम्मी-पापा ने कभी मुझ पर बोझ नहीं पड़ने दिया।”

IPL का मंच बना नई शुरुआत का रास्ता
वैभव ने IPL में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़कर ना सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि अपने माता-पिता के त्याग को भी सफल बना दिया। उनके इस प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है, और क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा उगता दिख रहा है।

'ये सिर्फ मेरा नहीं, मेरे परिवार का सपना था'
वैभव ने कहा, “आज जो भी हूं, अपने माता-पिता की वजह से हूं। यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे परिवार का सपना था, जिसे उन्होंने जिया और पूरा किया।”


Post a Comment

0 Comments