Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला अधिकारी को एक 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया है। ज्ञापन में सफाई कर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की गई है।

संघ ने सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ के निर्णय के अनुरूप, वाल्मीकि समाज के कल्याणार्थ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षित कोटे में अप वर्गीय कारण को लागू करने की मांग की। उन्होंने पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी यह प्रावधान लागू करने का आग्रह किया।

संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि प्रदेश में सेवानिवृत्ति के बाद सफाई कर्मचारियों के लगभग 80,000 पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने मांग की कि इन पदों को भरने के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि सफाई व्यवस्था सुचारु बनी रहे और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश काजू वाल्मीकि, प्रांतीय महामंत्री अश्वनी कुमार, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments