तशरीफ़ अली, ब्यूरो चीफ, मेरठ
हापुड़/मेरठ। सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी), हापुड़ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), पंचायत विकास सूचकांक (PDI) एवं सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण (LSDG) पर आधारित लाइन डिपार्टमेंट के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ, राज्य सलाहकार, एवं वरिष्ठ फैकल्टी पुष्पेंद्र शाक्य व मास्टर ट्रेनर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के कुशल निर्देशन में किया जा रहा है।
प्रथम दिवस के सत्र में प्रतिभागियों को पंचायती राज व्यवस्था, जीपीडीपी, पीडीआई और एलएसडीजी के अंतर्गत 9 प्राथमिक विकास थीमों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विषयों में शामिल थे—गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, बाल हितैषी गांव, स्वास्थ्य एवं पोषण, पर्याप्त जल, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सुशासन, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व कौशल।
इसके अतिरिक्त महिला हिंसा, महिला सभा, कौशल विकास, सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा, समुदाय जागरूकता, और विलेज पॉवर्टी रिडक्शन प्लान जैसे विषयों पर भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्रों का संचालन मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार राघव, पिंकी शर्मा तथा वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी हापुड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक, डीपीआरसी हापुड़ ने किया।
0 Comments