संवाददाता: हिमांशु यादव,काकोरी
काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मौदा स्थित गुलाब खेड़ा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात कर दिया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए काकोरी थाना पुलिस, समदा चौकी पुलिस और उच्चाधिकारियों ने तत्काल गांव पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया, और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और सीसीटीवी फुटेज व गांववासियों से पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बाबा साहब की मूर्ति को शीघ्र ठीक कर पुनः स्थापित किया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
0 Comments