ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 27 अप्रैल 2025
शाहजहांपुर में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ एक सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यह अभियान उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार हुआ, जिसमें जिलाधिकारी शाहजहांपुर और जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। इस दौरान, आबकारी निरीक्षक सदर ने अपनी टीम के साथ सदर क्षेत्र की देशी एवं कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में दुकानों पर उपलब्ध मदिरा के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, और मदिरा की बोतलों पर चस्पा QR कोड को स्कैन कर उनकी वैधता सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही, गुप्त रूप से टेस्ट परचेज कर विक्रेताओं के व्यवहार की जांच की गई और विक्रेताओं को निर्धारित दर पर ही मदिरा बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए।
साथ ही, मदिरा दुकानों के आसपास स्थित ढाबों और अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई। बिना वैध लाइसेंस के शराब परोसने पर संबंधित ढाबों को चेतावनी दी गई और उन्हें आबकारी विभाग का टॉल फ्री नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
आबकारी विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि इस अभियान के तहत भविष्य में भी अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और सेवन पर सख्त अंकुश लगाया जाएगा।
0 Comments