Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यातायात नियमों व साइबर अपराध के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
तारीख: 28 अप्रैल 2025

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के आदेशानुसार, आज थाना आर.सी. मिशन परिसर में अमर उजाला द्वारा प्रायोजित "पुलिस की पाठशाला" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह एवं प्रभारी यातायात श्री विनय कुमार पाण्डेय ने की। इस अवसर पर श्री हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया।

सीओ ट्रैफिक श्री संजय कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है।" कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के उपायों तथा 'मिशन शक्ति' अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा के प्रति भी जानकारी प्रदान की गई। महिला आरक्षी प्रवेश ने छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक किया।

छात्राओं ने सीओ ट्रैफिक से उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के अंत में थानाध्यक्ष आर.सी. मिशन श्री धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा छात्राओं को थाना परिसर का भ्रमण कराते हुए पुलिस थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा।

Post a Comment

0 Comments