Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाल विवाह रोकथाम को लेकर महिला कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। 26 अप्रैल 2025।
अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) के अवसर पर बाल विवाह की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, महिला कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को क्रिश्चियन गर्ल्स हाई स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक अमृता दीक्षित ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु में लड़की या लड़के की शादी करना बाल विवाह कहलाता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह बच्चों के बचपन को छीनने के साथ-साथ उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। इससे बच्चों के भविष्य के अवसर सीमित हो जाते हैं और परिवार अक्सर गरीबी के दुष्चक्र में फंस जाते हैं।

अमृता दीक्षित ने शिक्षा को बढ़ावा देने, जागरूकता फैलाने और सामाजिक-आर्थिक सुधारों को बाल विवाह रोकने के प्रभावी उपाय बताया। इस दौरान छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना सहित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पात्र बालिकाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई गई।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या अल्पना सिंह सहित शिक्षिकाएं मीनाक्षी सक्सेना, वंदना, डोली, इल्मा खान, अमरीन, कुमुद, खुशी और फलक उपस्थित रहीं। लगभग 120 छात्राओं व स्टाफ के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाल विवाह रोकने की शपथ ली और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments