Breaking News

थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। 26 अप्रैल 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर श्री ज्योति यादव के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की। अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्द्रजीत पुत्र स्वर्गीय हरनाम सिंह निवासी ब्लॉक नंबर 77, मकान नंबर 1218, काशीराम कॉलोनी, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तारी 25 अप्रैल 2025 को शाम करीब 6:25 बजे माधव गोपाल के फार्म हाउस की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना तिलहर में मुकदमा अपराध संख्या 190/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: इन्द्रजीत पुत्र स्व० हरनाम सिंह
  • पता: ब्लॉक नंबर 77, मकान नंबर 1218, काशीराम कॉलोनी, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर
  • उम्र: लगभग 50 वर्ष

बरामदगी का विवरण:

  • एक अदद तमंचा 315 बोर
  • दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक सुकेन्द्रपाल सिंह, थाना तिलहर
  • हेड कांस्टेबल 143 विजय प्रताप सिंह, थाना तिलहर
  • हेड कांस्टेबल 239 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, थाना तिलहर

पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना व्यक्त की है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments