ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ, 27 जून 2025। कमिश्नरेट लखनऊ की मलिहाबाद व रहीमाबाद थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा हुआ, जब 68 वर्षीय सलाऊद्दीन उर्फ लाला को अवैध हथियार निर्माण, कारतूस रखने और प्रतिबंधित वन्य जीवों की खाल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, अवैध शस्त्र निर्माण सामग्री और हिरन की खाल बरामद की गई।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
थाना मलिहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि मिर्जागंज कस्बे के एक पुराने पिक्चर हाल के पास एक व्यक्ति अवैध असलहा बेचने की तैयारी में है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सलाऊद्दीन उर्फ लाला पुत्र सहाबुद्दीन निवासी मिर्जागंज, थाना मलिहाबाद को धर दबोचा। तलाशी में 8 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह घर पर ही असलहा बनाता है।
घरेलू परिसर से भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने जब अभियुक्त को लेकर उसके निवास के पास बने पुराने सिनेमा हॉल परिसर की तलाशी ली तो वहां से चौंकाने वाली सामग्री बरामद हुई:
अभियुक्त के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज
बरामदगी के आधार पर थाना मलिहाबाद पर दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं:
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई को थाना मलिहाबाद व रहीमाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने अंजाम दिया, जिसमें अति. निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, विवेक कुमार, अमन कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक राखी वर्मा सहित कई कांस्टेबल शामिल रहे।
पुलिस आयुक्तate लखनऊ ने इस कार्य को एक बड़ी सफलता बताया है, जो अवैध हथियार तस्करी और वन्य जीव अपराध के विरुद्ध पुलिस की गंभीरता को दर्शाता है। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अवैध शस्त्र आपूर्ति नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
0 Comments