ब्यूरो रिपोर्ट: सत्य पाल सिंह, लखनऊ
काकोरी थाना क्षेत्र के माटीपुर गांव में आगरा एक्सप्रेसवे सर्विस लाइन पर स्थित RDML स्कूल में बना स्विमिंग पूल पूरी तरह से सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित किया जा रहा है।
पूल में न तो कोई प्रशिक्षित स्विमिंग ट्रेनर है और न ही बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सेफ्टी उपकरण या व्यवस्थाएं मौजूद हैं।
स्कूल मैनेजर सर्वेश मौर्य इस पूरे संचालन को अपनी मनमानी से चला रहे हैं, जिन पर किसी भी नियम-कानून का कोई असर नहीं दिखाई देता।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने गहरी चिंता जताई है कि बच्चों की जान को जोखिम में डालकर उन्हें बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के स्विमिंग पूल में उतारा जा रहा है। न तो प्रशिक्षित लाइफ गार्ड हैं, न फर्स्ट एड किट, और न ही किसी प्रशासनिक स्वीकृति के प्रमाण उपलब्ध हैं।
पूल की स्थिति भी बेहद खतरनाक बताई जा रही है—चारों तरफ फिसलन भरी सतह, कोई चेतावनी बोर्ड नहीं, और गहराई को लेकर भी कोई दिशा-निर्देश मौजूद नहीं हैं।
जब इस मामले में स्कूल मैनेजर सर्वेश मौर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही से इनकार कर दिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की तत्काल जांच कराने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
0 Comments