योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को थाना सदर बाजार अंतर्गत चौकी अश्फाकनगर क्षेत्र में पैदल गश्त की।
इस पैदल गश्त में अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने क्षेत्र के मुख्य मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गश्त के दौरान एसपी राजेश द्विवेदी ने मातहत अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आमजन को कानून का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बना रहे।
पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर नागरिकों में विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
0 Comments