Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार, थाना रोजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रोजा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

दिनांक 07 अप्रैल 2025 को समय लगभग रात 9:40 बजे, मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना रोजा पुलिस ने अटसलिया पुल के नीचे, रेलवे लाइन के किनारे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:
रामवीर पुत्र राजाराम, उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी ग्राम हथौड़िया, थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर।

पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 199/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना रोजा।

बरामदगी का विवरण:

  1. एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर
  2. एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

पूछताछ में खुलासा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में सफाई देगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
  • उप निरीक्षक राजेश कुमार
  • उप निरीक्षक सागर कुमार
  • कां0 1782 सचिन तोमर

थाना रोजा पुलिस की तत्परता से अवैध हथियार रखने वाले अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments