योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। राम नवमी व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने शनिवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर भी उनके साथ मौजूद रहे।
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने राम नवमी जुलूस मार्ग एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए और शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
श्री द्विवेदी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपद पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैनात है और हर नागरिक की सुरक्षा प्राथमिकता है।


0 Comments