योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 05 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए स्थापित कृषि उत्पादन मंडी समिति जलालाबाद स्थित गेहूं क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने उन्हें अवगत कराया कि भुगतान में देरी हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को समय से भुगतान हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर किसानों को अपनी उपज विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समर्थन मूल्य का लाभ प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूं के अवैध भंडारण और संचरण पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े स्टॉक होल्डर्स, ट्रेडर्स व प्रोसेसर्स के भंडारण का नियमित सत्यापन और निरीक्षण किया जाए। साथ ही किसानों को क्रय केंद्रों तक लाकर गेहूं विक्रय के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान अधिकतम 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भेजा जाए। मंडी सचिव जलालाबाद को निर्देशित किया गया कि मंडी परिसर में साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, छाया व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। क्रय किए गए गेहूं की सुरक्षा को लेकर भी समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments