तशरीफ़ अली, ब्यूरो चीफ, मेरठ
मेरठ: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत जीपीडीपी, एलएसडीजी, और पीडीआई पर लाइन डिपार्टमेंट के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीपीआरसी, मेरठ में शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में जनपद बागपत के सभी विकास खंडों के 10 लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के लिए किया गया था।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन में खंड विकास अधिकारियों को स्थानीयकरण एलएसडीजी पर आधारित ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (PDI) और नया नाम पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्रीय शिक्षक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीन कुमार, चरन जीत, और वरिष्ठ फैकल्टी सहप्रबंधक, डीपीआरसी, मेरठ द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान, समस्त प्रशिक्षक और वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित किया। अंत में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सफलता पूर्वक किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने इन कार्यक्रमों की प्रभावशीलता को सराहा और आगामी कार्यों में इन्हें लागू करने का संकल्प लिया।
0 Comments