Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुबग्गा अम्रपाली योजना में सवा करोड़ की सड़क निर्माण में धांधली, कॉलोनीवासियों का फूटा गुस्सा

रिपोर्टर: कल्लू उर्फ रजनीश 

लखनऊ। दुबग्गा स्थित आवास विकास की अम्रपाली योजना में सवा करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कॉलोनीवासियों ने ठेकेदार और पार्षद पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि ठेकेदार व पार्षद की मिलीभगत से बिना मानक के कार्य कराया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में सड़क जल्दी खराब हो सकती है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सवा करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क में पारदर्शिता का पूर्ण अभाव है और आम जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने निर्माण कार्य को रोककर जांच की मांग की और शासन-प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील की।

कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी कि यदि गुणवत्ता से समझौता किया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments