Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्यौहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सदर बाजार में किया पैदल गश्त, अतिक्रमण हटवाया

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 15 अप्रैल 2025।
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, एवं सहायक नगर आयुक्त भी साथ रहे। अधिकारियों ने मुख्य मार्गों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाते हुए रास्तों को सुगम बनाया गया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।


पुलिस अधीक्षक द्विवेदी
ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने वालों को बख्शा न जाए। उन्होंने दुकानदारों एवं राहगीरों से संवाद करते हुए कानून का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की।

एसपी ने कहा कि त्यौहारों के दौरान हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई यह पहल आगामी त्यौहारों के लिए जनसुरक्षा की दिशा में प्रभावी कदम मानी जा रही है, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना और प्रशासन में विश्वास और मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0 Comments