Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच फायरिंग, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहाँपुर

शाहजहाँपुर, 28 अप्रैल (संवाददाता)।
जनपद शाहजहाँपुर के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 28.04.2025 को दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करने के आदेश दिए तथा सम्बन्धित अधिकारियों को गहनता से जांच कर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस टीमें सक्रिय होकर आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।



Post a Comment

0 Comments