Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी व्यवस्था अधिकारी बनकर पुलिस अधीक्षक से धोखाधड़ी करने वाला युवक गिरफ्तार

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहाँपुर

शाहजहाँपुर, 28 अप्रैल (संवाददाता)।
थाना सदर बाजार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो स्वयं को उत्तर प्रदेश शासन में माननीय मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी बताकर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के सीयूजी नंबर पर अनैतिक दबाव बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को पीडब्लूडी कार्यालय के पास रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इनपुट और अन्य खुफिया सूत्रों के माध्यम से अभियुक्त की पहचान राहुल भारती पुत्र स्व. हरिबक्श निवासी ग्राम अमइयापुर पूर्वी, थाना अमृतपुर, जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने राहुल भारती के पास से फर्जी आईडी कार्ड, दो मोबाइल फोन, कई विजिटिंग कार्ड और आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद की। बरामद आईडी कार्ड पर राहुल ने अपना नाम बदलकर "मनोज मिश्रा, व्यवस्था अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन" लिखा था।

पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि वह स्वयं को वरिष्ठ अधिकारी बताकर आम नागरिकों से मदद के नाम पर पैसे ऐंठता था। उसने फर्जी तरीके से बने आईडी कार्ड और विजिटिंग कार्ड का उपयोग कर उच्चाधिकारियों पर भी दबाव बनाने की कोशिश की थी। राहुल पूर्व में भी थाना कोतवाली चौक में 366/376 धाराओं के तहत जेल जा चुका है।

पुलिस ने राहुल भारती के खिलाफ थाना सदर बाजार में धारा 204/221/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • निरीक्षक (अपराध) श्री विनोद कुमार
  • उपनिरीक्षक वेदपाल सिंह
  • उपनिरीक्षक राजेश कुमार
  • कांस्टेबल दरखीत कुमार व सनी (सदर बाजार थाना)
  • सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार
  • एसओजी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं उनकी टीम

पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments