ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहाँपुर, 16 अप्रैल 2025
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब भागवत गीता के उपदेशों से जीवन के मूल्य और शिक्षा के महत्व को समझाया जाएगा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 17 अप्रैल 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को भागवत गीता की पुस्तक वितरित की जाएगी।
यह कार्यक्रम बालिकाओं के सामाजिक, अध्यात्मिक, और मानसिक विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। पुस्तक वितरण के बाद, प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकगण ऑनलाइन माध्यम से छात्राओं को भागवत गीता के शाब्दिक अर्थ, उद्देश्य और जीवन में शिक्षा के महत्व पर शिक्षाएं देंगे।
इसके साथ ही, हर महीने भागवत गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी/क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मकसद छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जीवन के वास्तविक उपदेशों से अवगत कराना है।
इस पहल से जहां छात्राओं को धार्मिक और नैतिक शिक्षा मिलेगी, वहीं उनकी शैक्षिक यात्रा में भी एक नई दिशा मिलेगी।
0 Comments