ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले आज विधानसभा भवन के बाहर परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान सुरक्षा, प्रोटोकॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
रिहर्सल में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का पूर्वाभ्यास भी किया गया, जो 15 अगस्त के दिन समारोह का विशेष आकर्षण होगा। इसके अलावा परेड में उत्तराखंड की संस्कृति की झलकियां भी प्रदर्शित की गईं, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस पर आम जनता देख सकेगी।
इस मौके पर लखनऊ के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
परेड में शामिल जवानों के कदमताल, बैंड की मधुर धुनें और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने राजधानी में देशभक्ति का माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया।
0 Comments