Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अब गाड़ियों के हार्न से गूंजेगी तबले-बांसुरी की धुन, मोदी सरकार लाएगी नया कानून: गडकरी

।।संवाददाता सच की आवाज वेब न्यूज।।

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में जब कोई वाहन सड़क पर हार्न बजाएगा, तो उसमें तेज़ शोर की जगह तबला, ढोलक या बांसुरी जैसी भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि सुनाई दे सकती है। यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की गंभीर योजना है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार एक ऐसा कानून लाने पर विचार कर रही है, जिसके तहत गाड़ियों के हॉर्न में केवल भारतीय पारंपरिक वाद्ययंत्रों की आवाज़ का ही उपयोग किया जा सकेगा।

गडकरी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि सड़क पर चलते वक्त लोगों के कानों में तीखी और कर्कश आवाज़ पड़े। इसके बजाय, हार्न की जगह बांसुरी, तबला, शंख या अन्य भारतीय वाद्ययंत्रों की ध्वनि वातावरण में गूंजे, जिससे ध्वनि प्रदूषण भी घटे और सांस्कृतिक पहचान भी उभरे।

माना जा रहा है कि इस प्रस्तावित कानून से ट्रैफिक साउंड सिस्टम में बड़ा बदलाव आएगा और साथ ही भारतीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, इसे लागू करने में कितना समय लगेगा, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments