2 मई को रात्रि 7 से 10 बजे तक कटरा-जलालाबाद मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद
ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 30 अप्रैल।
जनपद शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर आगामी 2 और 3 मई को होने वाले भारतीय वायुसेना के अभ्यास की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस ऐतिहासिक एयर शो को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है। मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, वायुसेना एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएम ने अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसमें सीसीटीवी कैमरे, निराश्रित गोवंश प्रबंधन, स्कूली बच्चों के बैठने की व्यवस्था, और डस्ट कंट्रोल के लिए पानी का छिड़काव जैसी व्यवस्थाएं शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि वे बुधवार को दोबारा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
प्रशासन ने जानकारी दी है कि 2 मई को रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक कटरा-जलालाबाद मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज, जगुआर सहित कई आधुनिक लड़ाकू विमान अपने शौर्य और तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। यह एयर शो आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और विशिष्ट अतिथियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इससे पहले डीएम ने कैंप कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की थी। उन्होंने एनसीसी, स्काउट गाइड, जनप्रतिनिधियों की बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल टैंकर और सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 Comments