ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर।
थाना कटरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक और एक अन्य HF डीलक्स बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। आरोपी खुद बाइक मिस्त्री है और चोरी की गाड़ियों के पुर्जे निकालकर बेच देता था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में कटरा थाना पुलिस को यह सफलता मिली।
गिरफ्तार आरोपी आदेश प्रजापति पुत्र सूरजपाल निवासी सुभाष कॉलोनी, थाना फतेहगंज पूर्वी, जनपद बरेली को 30 अप्रैल को तड़के 3:06 बजे त्रिपाठी मैरिज लॉन के सामने रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP27AD8134) बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने 21 अप्रैल को जलालाबाद रोड स्थित गुप्ता मैरिज लॉन के सामने से HF डीलक्स बाइक (DL5SCJ6240) चोरी करने की बात भी कबूली। उसने बताया कि वह खुद बाइक मिस्त्री है और इस बाइक के कुछ पार्ट्स बेच चुका है, जबकि बाकी उसके दुकान में बंद हैं, जिन्हें वह पुलिस को बरामद करा सकता है।
बरामदगी:
- एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (UP27AD8134)
- HF डीलक्स मोटरसाइकिल (DL5SCJ6240) के पुर्जे
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 195/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना कटरा
- मु.अ.सं. 198/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना कटरा
पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल
- उप निरीक्षक गौरव कुमार
- कांस्टेबल शुभम सिंह
- कांस्टेबल आशीष कुमार
पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना कटरा पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
0 Comments