Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामचंद्र मिशन पुलिस, SWAT व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 3 किलो से अधिक अफीम बरामद, 3 गिरफ्तार अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 17 अप्रैल 2025। जनपद की रामचंद्र मिशन थाना पुलिस, SWAT/एसओजी टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो 54 ग्राम अवैध अफीम, चार मोबाइल फोन तथा कुल 1735 रुपये बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगरक्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर खन्नौत पुल के पास हाईवे किनारे से तीन अभियुक्तों को सुबह 7:35 बजे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम व पते:

  1. अवनीश कुमार पुत्र स्व. बादशाह – निवासी ग्राम संतोषपुर, थाना कटरा, जनपद शाहजहांपुर
  2. गुलाब कुमार पुत्र रामदेव महतो – निवासी ग्राम हेवना, थाना वालूमाथ, जनपद लातेहार (झारखंड)
  3. मुन्नी देवी पत्नी स्व. बिरजू – निवासी ग्राम गिधौर, थाना गिधौर, जनपद चतरा (झारखंड)

बरामदगी का विवरण:

  • 3 किलो 54 ग्राम अफीम (तीन पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बों में)
  • चार मोबाइल फोन (सैमसंग कीपैड – नीला, IQOO एंड्रॉइड – आसमानी, लावा कीपैड – काला, नोकिया – स्लेटी रंग)
  • नकद 1735 रुपये (1235, 430 और 70 रुपये)

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 72/25, धारा 8/18 NDPS एक्ट के अंतर्गत थाना रामचंद्र मिशन में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments